दो अफसरों के कार्यक्षेत्र बदले : राजेश पांडेय बनाए गए ADCP मुख्यालय व अभिसूचना, चंद्रकांत मीणा होंगे काशी जोन के ADCP
Varanasi : वाराणसी कमिश्नरेट की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गुरूवार को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने दो वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। नये आदेश के मुताबिक एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय को एडीसीपी मुख्यालय व अभिसूचना बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस चंद्रकांत मीणा एडीसीपी काशी जोन बनाये गये हैं।