महीने भर से चल रहा काम, जिम्मेदार खामोश : गंगा की 200 मीटर परिधि में अवैध तरीके से खड़ा किया जा रहा पेइंग गेस्ट हाउस, प्रकरण viral
Varanasi News : कौन कहता है कि नियम सभी के लिए हैं? खासतौर से जब मसला वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) से जुड़ा हो। याद होगा, कुछ समय पहले बासफाटर इलाके में अवैध रूप से बन रहे इमारत से एक युवती के सिर पल ईंट गिरने के कारण उसकी मौत हो गई थी।
दुर्घटना के बाद जब हो-हल्ला हुआ तो वीडीए के अफसर अपना दामन बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और इमारत को सील कर दिया। हादसे के पीछे के कारण की बात की जाए तो जिस इमारत से ईंट गिरने के कारण दर्शनार्थी युवती की मौत हुई थी उस इमारत का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा था।
इसके लिए वीडीए के इलाकाई अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी। ताकी वह अपना मुंह और आंख बंद रखें। ऐसा नहीं है कि केवल वीडीए के द्वारा यहीं रिश्वत लेकर अवैध निर्माण को परमिशन दिया गया था।
मौजूदा समय में शहर भर में कमर्शियल फ्लैट, रेस्टोरेंट, होटल, गेस्ट हाउस, और बहुमंजिला इमारतों का निर्माण शुरू करने से पहले ही वीडीए से सेटिंग करनी पड़ती है।
ताजा मामला भेलूपुर जोन के केदारघाट स्थित कुमार स्वानी मठ के पास का है। जहां पर केएस पेइंग गेस्ट हाउस नामक होटल के दूसरे और तीसरे तल पर ढलाई का काम चल रहा है। प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल है।
केएस पेइंग गेस्ट हाउस गंगा से 200 मीटर के दायरे के अंदर है और जिला प्रशासन के नियमों के मुताबिक गंगा के 200 मीटर दायरे के अंदर मकानों का निर्माण नहीं हो सकता है। इसके बावजूद भी इस पेइंग गेस्ट हाउस के चारों ओर एक मठ के नाम का बैनर-पोस्टर लगा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है।
आसपास के लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य करीब महीनों से चल रहा है। अब तक दो से तीन बार वीडीए के इलाकाई जेई और अन्य कर्मचारी मौके पर जा चुके हैं, लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ।
सूत्रों पर विश्वास करें तो इस पेइंग गेस्ट हाउस के दूसरे मंजिले की ढलाई के बाद अब तीसरा मंजिला ढालने के लिए पिलर और फाउंडेशन खड़ा किया जा रहा है।
इलाकाई जेई खामोश, चौबीसों घंटे चल रहा काम
केदारघाट स्थित कुमार स्वामी मठ के पास गंगा से सट कर हो रहे अवैध गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के बारे में जब विकास प्राधिकरण के इलाकाई जेई जेपी गुप्ता से बात की गई तो पहले उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया। कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद जब रविवार को दोबारा अवैध रूप से बन रहे गेस्ट हाउस के संबंध में जेई से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस निर्माण को लेकर नोटिस जारी की गई है। जबकि, मौके की हकीकत कुछ और ही है।
मौजूदा समय में केएस पेइंग गेस्ट हाउस के अवैध निर्माण कार्य दिन तो दिन रात में भी चल रहा है। इलाके के जेई और वीडीए के अन्य जिम्मेदारों ने इस मामले में अपनी आंखें और मुंह किसी अनजान कारण की वजह से बंद रखा है।
Watch Video Clip