विश्व श्रमिक दिवस और मिशन शक्ति फेज 4.0 : ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Varanasi : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज 4 के अंर्तगत 1 मई से 7 मई के मध्य आप्रेशन मुक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशन में विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के जागरूकता के लिए उदयपुर स्थित लार्सन एंड टुब्रो के परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सहायक श्रमायुक्त देवब्रत यादव, सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी और परियोजना प्रबंधक बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह के साथ स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि और श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी संदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व सहायता योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना, श्रमिक विद्या धन योजना, ई श्रम कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताया।

बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह द्वारा बताया गया कि सरकार महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए बहुत संवेदन शील है। मिशन शक्ति के माध्यम से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें हम सभी को आगे आना होगा। जन जागरूकता फैलाने में मदद करनी होगी। महिला कल्याण विभाग द्वारा बच्चों और बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमे कोविड के दौरान अपने अभिभावक को खोने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और सामान्य मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
बाल श्रम और बाल विवाह के मुद्दों पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों से अपील किया गया कि इस तरह की घटनाएं आती हैं तो चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, पुलिस हेल्प लाइन 112 पर तत्काल कॉल करें। अंत में लार्सन एंड टुब्रो की तरफ से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।