Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट देश 

काशी में होगा विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और Expo, मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन

Varanasi News : दुनिया के बड़े मंदिरों का सम्मेलन 22 से 24 जुलाई के बीच काशी में होगा। इसमें 25 देशों के 450 से ज्यादा मंदिरों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। हिंदू के साथ ही स्थित बौद्ध और जैन धर्म से संबंधित मठ मंदिरों और गुरुद्वारों के पदाधिकारी भी आएंगे। इसका उद्घाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। ये पूरा कार्यक्रम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा, टेंपल कनेक्ट की तरफ से पहली बार इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेंशन एंड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।

मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन

इस सम्मेलन का उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 22 जुलाई को करेंगे। इसमें मंदिरों के न्यासी, त्रावणकोर का राजकुमार (पद्मनाभस्वामी मंदिर), गोवा के पर्यटन मंत्री रोहण ए. खुन्ते, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी धर्म रेड्डी भी शिरकत करेंगे।

अतुल भारत का हिस्सा है ये अभियान

इसमें मंदिर प्रबंधन, संचालन और प्रशासन के विकास, सशक्तीकरण पर चर्चा की जाएगी। टेंपल कनेक्ट के संस्थापक के मुताबिक पूरे विश्व में पूजा स्थल प्रधान की टीमों के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यपद्धति बनाई जाएगी। ये तीन दिवसीय कार्यक्रम अतुल्य भारत अभियान का हिस्सा है। बता दें कि इस अभियान को पर्यटन मंत्रालय भी सहयोग कर रहा है।

इन विषयों पर होगी चर्चा

इस सम्मलेन के दौरान मंदिर, मठ और गुरुद्वारों में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को पूछा जाएगा, भीड़ प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं में क्या सुधार होना चाहिए जैसे विषयों पर भी चर्चा भी की जाएगी। इससे आने वाले दिनों में सुधार होगा। यह सम्मेलन एक प्लेटफॉर्म का काम करेगा, जहां पूरे विश्व के धर्मस्थलों की विविध संस्कृतियों, परंपराओं, कला और शिल्प के बारे में सीखने के साथ-साथ भारत की समृद्ध पूजास्थल धरोहर से दुनिया को रूबरू कराया जाएगा।

You cannot copy content of this page