Sports Varanasi 

पूर्वांचल के पहलवानों ने दिखाया दम : मेरठ, हरियाणा और गाजियाबाद के पहलवानों ने भी दांव आजमाए

Varanasi : कुशहां गांव में सैकड़ों साल पुराने सुप्रसिद्ध दंगल में पूर्वाचल के पहलवानों ने दमखम दिखाया। अखाड़े में पहलवानों के दांव-पेंच को देख दर्शक रोमांचित हो उठे।

इस दौरान मेरठ, हरियाणा और गाजियाबाद के पहलवानों ने भी अपने दांव आजमाए। लेकिन उन पर पूर्वांचल के पहलवान भारी पड़े।

इनमें सनी डीएलडब्ल्यू, अनिल यादव कुशहा, उमेश यादव रुदौली, अमित मेरठ, गोपी गगनपट्टी ने जीत हासिल कर पुरस्कार जीते। दंगल में डीएलडब्ल्यू के कुश्ती कोच के के सिंह, रवींद्र मिश्र, भग्गू पहलवान आदि शामिल रहे।

कुश्ती में आए पहलवानों, कोच और अतिथियों का स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान बंटी सिंह, रवींद्र मिश्र (मास्टर साहब), मिर्जापुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रतन मिश्र, सतीश मिश्र, फराह चौधरी, शशि मिश्र, सुरेश मिश्र, गंगाराम यादव समेत आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page