XEN ने विजिलेंस टीम के साथ की छापेमारी : बिजली चोरी करते पकड़े गए 10 लोग, SDO ने दी थी जानकारी
Varanasi : बिजली निगम और विजिलेंस टीम ने खंड-चतुर्थ चेतमणि के कंदवा बाजार में मॉर्निंग रेड डाली। इस दौरान 10 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा।

गुरुधाम उपकेंद्र के SDO ने बताया कि कंदवा बाजार में बिजली चोरी की जानकारी मिली थी। XEN को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने मंगलवार को विजिलेंस टीम को साथ लेकर छापेमारी की। 10 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए।