Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

ललिता घाट पर स्नान के दौरान गंगा में डूबा युवक : चचेरे भाई के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आया था, परिजनों में कोहराम

Varanasi : बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए चचेरे भाई के साथ आया युवक गंगा स्नान के दौरान ललिता घाट पर डूब गया। साथ में नहा रहे चचेरे भाई ने शोर मचाया। जबतक युवक को गहरे पानी से निकाला जाता तबतक उसकी सांसें थम चुकी थी। सूचना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक, सरकारी पुरम मंडुवाडीह निवासी रवि पटेल (18) अपने चचेरे भाई के साथ शनिवार दोपहर ललिता घाट पहुंचा। दोनों ने गंगा स्नान के बाद विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की योजना बनाई थी। ललिता घाट पर स्नान के दौरान रवि पटेल सीढ़ियों से उतर कर गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख चचेरे भाई शुभम ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ कर्मी और मल्लाह रवि की तलाश में जुट गए। करीब दो घंटे बाद रवि पटेल का शव मिला। सूचना के बाद घाट पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा था। दशाश्वमेघ थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चचेरे भाई शुभम ने बताया की तीन भाइयों में रवि सबसे छोटा था।

You cannot copy content of this page