Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

वाराणसी की तैराक बहनों को योगी सरकार का तोहफा, आरक्षी पद पर हुई नियुक्ति

Varanasi News : कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है काशी की दो बहनों ने। जिन्होंने अपने माता पिता के साथ ही काशी का मान बढ़ाया है। बता दें कि काशी की मुस्कान और नैंसी पटेल की नियुक्ति कांस्टेबल पद पर हुई है। योगी सरकार ने दोनों बहनों को कांस्टेबल पद पर नियुक्ति पत्र बुधवार को लोकभावन सभागार लखनऊ में प्रदान किया गया। वहीं इस उपलब्धि के बाद पूरे काशी में जहां हर्ष का माहौल है तो वहीँ परिजनों को बधाई देने वालों का उनके घर में पूरे दिन तांता लगा रहा।

आपको बता दें कि मुस्कान पटेल (23) और नैंसी पटेल (21 ) के पिता सुजीत पटेल ने अपनी बेटियों को इस मुकाम तक ले जाने के लिए अपना हंड्रेड परसेंट जहां दिया तो वहीं उनकी दोनों बेटियों ने भी अपने पिता के दिए पूरे सहयोग और उनके सपने को सच कर दिखाया। आज पिता सुजीत पटेल अपनी बेटियों की इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं। जन आज एक्सप्रेस ने सुजीत पटेल से बात की तो उन्होंने बताया कि 3 साल की उम्र से दोनों बेटियां अपने चाचा के साथ दरभंगा घाट स्थित सरस्वती स्विमिंग क्लब जाया करती थीं और वहां से ही इनकी स्वमिंग की शुरुआत हुई। जैसे जैसे समय बीतता गया वो आगे बढ़ती गयी और अपनी मेहनत से कई डिस्ट्रिक्ट लेवल, स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं के अलावा नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भी हाथ आजमाया और दोनों बेटियां नेशनल चैम्पियन बनी।

वहीं जब मुस्कान ने फोन पर आज एक्सप्रेस ने बात कि तो मुस्कान ने बताया कि उन्होंने दरभंगा घाट से स्वमिंग की शुरुआत की मगर स्विमिंग की बारीकियां सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम से सीखी। उन्होंने बताया कि आज वो जिस मुकाम पर हैं उसमें उनके कोच और परिजनों पूरा सहयोग मिला है जिसकी बदौलत आज दोनों बहनें इस मुकाम पर हैं कि हमें प्रदेश के मुखिया ने नियुक्ति पत्र दिया है। इसके लिए परिजनों का जितना शुक्रिया अदा करू कम है।

You cannot copy content of this page