ट्रेन से कटकर युवा फल कारोबारी की मौत हो गई : परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
Varanasi : चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहां चौकी अंतर्गत रेल लाइन पर गुरूवार को युवा फल कारोबारी प्रमोद यादव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका सीने से उपर का भाग अलग और नीचे का भाग अलग हो गया था। उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, आयर गांव के महेंद्र यादव का 29 वर्षीय बेटा प्रमोद यादव फल का कारोबार करता था। बताया जाता है कि बुधवार की रात घर से गायब हो गया। परिवारवाले उसकी तलाश कर रहे थे। गुरूवार की सुबह अहरक रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से कटी लाश मिली। ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई। बाद में गांव के एक व्यक्ति ने प्रमोद यादव के रूप में उसकी पहचान की। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने गई। उधर, रोते-बिलखते परिजन थाने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।