हरा वृक्ष काट रहा युवक गिरफ्तार : बोटा बरामद, वन संरक्षण अधिनियम के तहत केश
Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में रविवार की शाम आम का हरा वृक्ष काटने के मामले कछवां रोड चौकी प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने मिर्जामुराद नयापुर निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
कछवांरोड चौकी प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने बताया कि रविवार को क्षेत्र में गश्त कर रहा था तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिला की चित्रसेनपुर गांव में आम का हरा वृक्ष काट कर गिरा दिया गया है। जिस पर हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचा तो कृष्ण कुमार गुप्ता पेड़ की कटाई करते मिला जिसको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से आम के हरे वृक्ष का 8 बोटा, पेड़ काटने वाला आरा व दो कुल्हाड़ी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।