चाय की दुकान पर बैठा युवक BJP नेताओं से उलझा : धमकी देने का आरोप, शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया
Varanasi : BJP नेताओं से उलझना युवक को भारी पड़ गया। शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए युवक के घर दबिश दी।
दरअसल, रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग खालिसपुर में थी। मीटिंग के बाद कुछ कार्यकर्ता जिला मंत्री मरूई निवासी फौजदार शर्मा और भाजपा नेता अभिषेक राजपूत के साथ चाय के दुकान पर चाय पीने पहुंचे। चाय के दुकान पर बैठा युवक उन लोगों से उलझ गया।
आरोप है कि, धमकी देने लगा। भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
फौजदार शर्मा ने इसकी तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा कायम कर आरोपित के तलाश में उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। मुकदमा कायम कराने के साथ रात में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर आक्रोश जताया था।