Education Politics Varanasi 

युवाओं को तकनीकी रूप से बनाया जा रहा मजबूत : राज्यमंत्री ने टेबलेट बांटा, बोले- पूरा कर रहे वादा

Varanasi : उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को टेबलेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक रामसागर सिंह, संचालन डॉ. जेपी राय और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डॉ. निलय कुमार ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी डॉ. संगीता गुप्ता की मौजूदगी में मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिया गया।

टेबलेट पाने के बाद सभी छात्र-छात्राओं का चेहरा खिल उठा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए वादे के अनुसार दूसरी बार सरकार बनने के बाद छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन देने का वादा पूरा किया जा रहा है।

इस दौरान मुख्य रूप से नोडल अधिकारी डॉ. संगीता गुप्ता, निदेशक डॉ. निलय कुमार, प्रबंधक रामसागर सिंह, प्राचार्य डॉ. अनिल प्रताप सिंह, डॉ.रवि पाण्डेय, डॉ. मोनिका सक्सेना, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. अमिता, आलोक सिंह, विनय पांडेय, प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी थी।

You cannot copy content of this page