कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार : पुलिस ने आरोपी का चालान किया
Varanasi : लोहता पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद मुखबीर की सूचना पर कच्ची शराब बेचते हुये गोविंद कुमार राय को गिरफ्तार किया।
बुधवार को दोपहर बाद थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी अपने हमराही के साथ गश्त पर थे तभी मुखबीर से सूचनी मिली कि बनकट के पास रिंग रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे एक युवक शराब राहगीरों को बेच रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा। शक होने पर दौड़ाकर पकड लिया गया। गैलन में 20 लीटर कच्ची शराब मिली। आरोपी गोविंद कुमार राय पुत्र मुन्ना राय रामरायपुर लोहता का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।