तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया युवक : चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने चालान किया
Varanasi : चोलापुर पुलिस ने एक युवक को देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अभिषेक चौबे उर्फ शेरू पुत्र चंद्रेश चौबे बाबतपुर चोलापुर का रहने वाला है। पुलिस ने युवक पर 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए उसका चालान कर दिया।
SHO चोलापुर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर के सूचना पर बाबतपुर तिराहे से अभियुक्त अभिषेक चौबे उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SHO चोलापुर राजीव कुमार सिंह, अजगरा चौकी प्रभारी उमेश राय, रामजी यादव, रामपाल, सुमंत रावत आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
