त्रिलोचन घाट पर नहाते समय युवक की डूबने से मौत : NDRF ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला, पुलिस शिनाख्त में जुटी
Varanasi : आदमपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन घाट पर बुधवार की सुबह नहाते वक्त गंगा में 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। घाट पर मौजूद लोगों ने जब युवक को डूबता देखा तो रस्सी फेंक कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना पाकर आदमपुर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने निजी गोताखोरों के साथ मिलकर करीब 2 घंटे तक पानी में तलाश करने के बाद युवक के शव को बरामद कर बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घाट पर उसकी जिंस औप शर्ट मिली है। मृतक के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस शव को कब्जे में लेकर युवक के शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, त्रिलोचन घाट पर सुबह दस बजे के करीब एक युवक नहा रहा था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने रस्सी फेंक कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन युवक रस्सी नहीं पकड़ सका और डूब गया। बाद में मामले की सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने निजी गोताखोरों के साथ मिलकर करीब 2 घंटे तक पानी में तलाश करने के बाद युवक के शव को बरामद कर बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे मछोदरी चौकी के उप निरीक्षक दया शंकर यादव आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।