सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई : शिनाख्त में जुटी है पुलिस
Varanasi : रामनगर थाना क्षेत्र के बाईपास हाईवे पर रविवार की रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी। देर रात दुर्घटना के बाद लोगो ने इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
दुर्घटना में युवक का शरीर क्षत विक्षत हो गया था। पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के लिए शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया। भीटी चौकी इंचार्ज स्वतंत्र यादव ने बताया कि देर रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है।