संदिग्ध हाल में युवक की मौत : पहली पत्नी की भी हो चुकी है मौत, हुई थी दूसरी शादी
Varanasi : मंडुआडीह क्षेत्र के जलालीपट्टी में बुधवार की देर रात प्रदीप मौर्य (45) नामक युवक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में मिला। परिजन उसे लेकर निजी हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप मौर्या के शिक्षक पिता सहदेव ने बताया कि रात जब वह घर लौटे तो परिवार वालों ने बताया की प्रदीप दरवाजा नहीं खोल रहा है। परिजन किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर गए। देखा कि प्रदीप बेड पर पड़ा है। उसे लेकर एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने बताया कि प्रदीप की पहली पत्नी की मृत्यु हो गयी थी जिससे मृतक को एक पुत्र है। मृतक ने दूसरी शादी की थी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बरेका विनोद पटेल ने पहुंच कर मामले की छानबीन की।