करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत : शिव जुलूस में शामिल था, परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Varanasi : लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिव मंदिर परिसर से शिव बारात शनिवार को दोपहर में सज धज कर निकली। जुलूस में शामिल महिलाएं कलश, पूजन थाली और पुरष झंडा लेकर डीह बाबा के मंदिर को जा रहे थे। जुलूस अभी कुछ दूर ही गया था कि सन्तोष राजभर (30) के हाथ में हरे बांस का झंडा था। बांस का झंडा हाई टेंशन तार 33 हजार बोल्ट से टकरा जाने के कारण शिव भक्त की तत्काल मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे लोहता थानाध्य्क्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। हरपालपुर के शिव बारात जुलूस में हुई दुखद घटना से परिजन माता, पिता सहित गांव के लोग मर्माहत है। मृतक तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था।