Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत : परिवार के लोग बेसुध, घर पर लगी लोगों की भीड़

Varanasi : बारिश के दौरान शुक्रवार को आकाशीय बिजली की जद में आने से युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद परिवार के लोग बेसुध हैं। मृत युवक के घर लोगों की भीड़ लग गई थी।

जानकारी के मुताबिक, फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहां निवासी प्रमेश पटेल (33) लगभग 7.30 बजे सिसवां पोखरा के रास्ते से होते हुए अपने गांव जा रहे थे।

रास्ते में अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल प्रधान प्रतिनिधि चंदू पटेल के सहयोग से उन्हें नजदीकी चिकित्सालय ले पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पं. दीनदयाल हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी।

पं. दीनदयाल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिया है। मृतक दो बच्चे का पिता था। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर राजस्व टीम मृतक के घर पहुंची थी।

You cannot copy content of this page