रोजगार के लिए सिकंदराबाद जा रहा था युवक : ट्रेन से पैर कटा, SO करा रहे इलाज
Varanasi : मंडुआडीह के भुल्लनपुर में रेलवे ट्रैक पर पटना-सिकंदराबाद ट्रेन की चपेट में आये युवक की पहचान चंदन विश्वकर्मा (27) निवासी रामनगर, बड़ागांव के रूप में हुई।
SO राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी युवक रोजगार के लिए सिकंदराबाद जा रहा था। भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन पर वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसका पैर कट गया।
जानकारी होने पर पहुंचे SO राजीव कुमार सिंह ने जख्मी युवक को ऑटो रिक्शा से भिखारीपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। फिलहाल युवक BHU ट्रामा सेंटर भर्ती है। SO की मदद से उसका इलाज कराया जा रहा है।
