Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Zoology Department के लैब में आग लग गई: शिक्षक और छात्र बाहर भागे, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Varanasi : BHU के जंतु विज्ञान विभाग के लैब में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही शिक्षक व छात्र-छात्राएं बाहर भागने लगे। सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन आशंका जताई जा रही है कि जंतु विज्ञान की लैब पूरी तरह जलकर राख हो गई।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम जंतु विज्ञान की लैब से अचानक धुआं निकलने लगा। लैब में लगी AC में से चिंगारी निकली और आग भड़क उठी। परिसर में फायर अलार्म भी नहीं लगा हुआ था और अग्निशमन यंत्र भी काम नहीं कर रहे थे। प्रयोगशाला में बैठे छात्र और शिक्षकों ने तेज धुआं उठता हुआ देखा तो सभी चिल्लाने लगे, पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग भड़क उठी। इसके बाद छात्र-छात्राएं और शिक्षक विभाग की बिल्डिंग को खाली करके बाहर मैदान में भागने लगे। सीढ़ियों पर अफरातफरी के कारण कुछ छात्र गिर भी गए। इसके बाद विभाग की पावर सप्लाई को काट दिया गया। हादसे की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना बताई जा रही है। आग लगने के कारण कितने का नुकसान हुआ इसका आकलन किया जा रहा है। अनुमानतः लाखों का नुकसान बताया जा रहा।

You cannot copy content of this page