वाराणसी: शिवपुर में 200 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिरा, कई संपत्तियों को नुकसान
वाराणसी, शिवपुर: पंचकोशी रोड, शिवपुर में बुधवार भोर में 200 वर्ष पुराना विशाल बरगद का पेड़ अचानक जड़ से उखड़कर धराशायी हो गया। इस घटना में कई संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ।
बरगद के पेड़ के गिरने से पप्पू यादव की चार पहिया ढाला गाड़ी पूरी तरह से दब गई, जिससे वह बल्ली, पटरा एवं बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करते थे। हाल ही में लकवाग्रस्त हुए पप्पू यादव के लिए यह एक और बड़ा झटका है। पप्पू यादव के बेटे ने बताया कि उनके पिता बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं, और अब आय का एकमात्र साधन, गाड़ी, भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
इसके अलावा, पेड़ के गिरने से सुरेंद्र जायसवाल के मकान का छज्जा और लैट्रिन-बाथरूम भी टूटकर सड़कों पर आ गया, जिससे उन्हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना से बिजली का एक पोल भी टूट गया, जिसके कारण क्षेत्र में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोगों ने घटना की सूचना बिजली विभाग को दी, जिसके बाद बिजली कटवाई गई।
संयोग से बड़ी दुर्घटना टली
गनीमत यह रही कि घटना भोर में हुई, जब सड़क पर आवागमन नहीं था, वरना एक गंभीर हादसा हो सकता था।
वन विभाग की लापरवाही पर सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि 15-20 दिन पहले ही यह विशाल बरगद का पेड़ झुकने लगा था, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। उस वक्त वन विभाग के कर्मियों ने पेड़ की कुछ टहनियों को काटकर अलग किया था, लेकिन पेड़ पूरी तरह से हटाने की कार्रवाई नहीं की गई।