150 साल पुरानी परंपरा: महादेव की नगरी काशी में निकली लाट भैरव की भव्य बारात
वाराणसी: महादेव की नगरी में मंगलवार को 150 साल पुरानी परंपरा के तहत बाबा लाट भैरव की भव्य बारात निकाली गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर काशी के विभिन्न वर्गों के लोग अपनी आस्था और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। बारात की शुरुआत विश्वेश्वरगंज इन्ना माई की गली से हुई, जहाँ पर डमरू दल की थाप ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। बारात की शुरुआत से पहले, लाट भैरव प्रबंध समिति ने बाबा की झांकी को वस्त्राभूषण और फूल-माला से सजाया। रजत मुखौटा घोड़े के रथ पर रखा गया और आरती…
Read More