जनरल स्टोर में चोरों का धावा: दुकान की दीवार काटकर सामान उड़ा ले गए, इस थाना क्षेत्र की घटना
वाराणसी: नेपालीबाग के शुभम गुप्ता ने शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि रात के समय उनकी जनरल स्टोर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। शुभम गुप्ता ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की और घर चले गए। चोरों की चतुराई: दीवार काटकर घुसे और लाखों का सामान चुराया आज सुबह जब शुभम गुप्ता ने दुकान खोली, तो देखा कि चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार को काटकर अंदर प्रवेश किया था। चोरों ने एक पेटी घी, भारी मात्रा में साबुन, नमकीन,…
Read More