गंगा और वरुणा के पानी ने दिया टेंशन: प्रशासन ने लगाई राहत की रनिंग, इतने शिवरों में इतने लोगों को राहत
बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन मुस्तैद वाराणसी: मंगलवार शाम 6 बजे तक वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 70.82 मीटर दर्ज किया गया, जिसमें हर घंटे 0.5 सेमी की कमी देखी जा रही थी। जिले में चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर, खतरे का बिंदु 71.26 मीटर और ऐतिहासिक उच्चतम जलस्तर (HFL) 73.90 मीटर है। कल तक गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 56 सेमी ऊपर और खतरे के बिंदु से 44 सेमी नीचे था। राहत शिविरों में 2860 लोग, भोजन से लेकर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध…
Read More