50 साल पुराना कब्जा हटाया गया: हाईकोर्ट के आदेश पर नाले का रूप दिया गया
वाराणसी: पिंडरा तहसील क्षेत्र के खालिसपुर और प्रहलादपुर गांव के बीच स्थित नाले (बाहा) पर पिछले 50 वर्षों से किसानों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हाईकोर्ट के आदेश पर हटा दिया गया।
मंगलवार को एसडीएम पिंडरा की अगुवाई में राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने अवैध कब्जे से मुक्त कर नाले की खुदाई शुरू की। इस कार्यवाही में नाले के सीमांकन के बाद जेसीबी द्वारा नाले की सफाई की गई।
पूर्व में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन किसानों ने यह मामला जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचाया। हालांकि, हाईकोर्ट ने किसानों की अपील खारिज करते हुए अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया।
मंगलवार को कानूनगो सुरेंद्र मौर्य, फेरु यादव, लेखपाल कपीस तिवारी, आनंद मौर्य, सौरभ सुमन, शिवनाथ और पीके आर्या सहित एक दर्जन राजस्वकर्मी और पुलिस टीम ने सुबह से शाम तक चलने वाले अभियान के दौरान 50 वर्षों से अधिक समय से कब्जा किए गए कृषि भूमि और अन्य निर्माणों को हटाया।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि 18 कड़ी चौड़ा नाला का रकबा 190 एकड़ से अवैध कब्जे को पूरी तरह से मुक्त कराया गया।