सड़क हादसा: जख्मी 58 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, बाइक चालक पर मुकदमा
बड़ागांव, वाराणसी: बाबतपुर-बसनी मुख्य मार्ग पर 5 नवंबर की शाम तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल हुए 58 वर्षीय व्यक्ति आनंद कुमार उपाध्याय की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक के पुत्र ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जानकारी के अनुसार, बसनी गांव निवासी आनंद कुमार उपाध्याय घटना के समय सड़क पार कर रहे थे, तभी बाबतपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल आनंद कुमार को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।