स्कूटी सवार की जान बची, हेलमेट पर गिरा हाई वोल्टेज तार : स्कूटी में लगी आग, 30 मिनट बाद बंद हुई बिजली आपूर्ति
Varanasi : महेशपुर-भिटारी शॉर्टकट मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक जर्जर विद्युत तार स्कूटी सवार ठेकेदार राजेंद्र विश्वकर्मा के ऊपर गिर गया। सौभाग्य से तार उनके हेलमेट पर गिरा और स्कूटी की सीट से टकराते ही उसमें आग लग गई।
आस-पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए लकड़ी के डंडे से तार हटाया और आग बुझाई। हादसे की सूचना के आधे घंटे बाद बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद की, जिससे एक बड़ा हादसा टल सका।
आस-पास के लोगों ने बचाई जान
घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही तार ठेकेदार राजेंद्र के हेलमेट पर गिरा, वे तुरंत स्कूटी छोड़कर भाग खड़े हुए। यह उनकी सतर्कता ही थी जो उन्हें गंभीर हादसे से बचा गई। घटनास्थल पर पीछे आ रहे दो अन्य बाइक सवार भी हादसा होते देख रुक गए, जिससे और कोई नुकसान नहीं हुआ।
पहले भी हो चुकी है घटना
यह कोई पहली घटना नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले भी जर्जर तार गिरने से एक कुत्ते की मौत हो चुकी थी। लोगों ने कई बार बिजली विभाग से इस संबंध में शिकायत की है कि क्षेत्र में सिर्फ एक ही फेस की बिजली आपूर्ति है, जो बेहद खराब हालत में है। बावजूद इसके, अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्थानीय लोगों का आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जर्जर तार नहीं बदले गए, तो वे बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे।