ऑन द स्पॉट वाराणसी 

नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण: कचहरी, भोजूबीर और तहसील क्षेत्रों में सफाई पर ध्यान

बुधवार देर शाम नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने वाराणसी के कचहरी, भोजूबीर और तहसील क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था और मार्ग प्रकाश की स्थिति की समीक्षा की गई।

निरीक्षण में प्रमुख बिंदु

  1. सफाई की स्थिति: भोजूबीर सब्जी मंडी और आसपास के क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर कूड़ा और सब्जियों के छिलके फेंके जाने की शिकायत मिली। नगर आयुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर ऐसा दोबारा हुआ, तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
  2. प्लास्टिक का प्रयोग: सभी दुकानदारों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं।
  3. कूड़ा उठान: नियमित कूड़ा उठान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।
  4. स्ट्रीट लाइट्स: स्ट्रीट लाइट्स का भी निरीक्षण किया गया। कुछ बंद लाइट्स को तत्काल ठीक करने के लिए अधिशासी अभियन्ता (विज़न) को निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी

  • अधिशासी अभियन्ता (विज़न) श. अजय सक्सेना
  • वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबंधक अनूज भाटी
  • क्षेत्रीय स्वास्य निरीक्षक
  • क्षेत्रीय अवर अभियन्ता आलोक

नगर आयुक्त के इस निरीक्षण का उद्देश्य शहर की स्वच्छता और व्यवस्था को सुनिश्चित करना था।

Related posts