अपराध उत्तर प्रदेश पूर्वांचल वाराणसी 

STF VNS ने किया पर्दाफाश: मीरजापुर में बैंक लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा, कुख्यात गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

STF Varanasi को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीरजापुर के मुख्य बाजार में 12 सितंबर 2023 को एक्सिस बैंक की कैश वैन लूट और सुरक्षा गार्ड की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने कुख्यात लुटेरे राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से 1.93 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना
  • पिता का नाम: परमानंद साहनी
  • निवासी: पीरापुर, थाना जन्दहा, जनपद वैशाली (बिहार)

बरामदगी

  • 1.93 लाख रुपये नकद
  • 01 मोबाइल फोन

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक
थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर, 11 सितंबर 2024

घटना का विवरण

12 सितंबर 2023 को मीरजापुर के कस्बा बेलसर स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में कैश वैन के गार्ड और कर्मियों पर हमला कर 40,79,162 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस हमले में गार्ड जय सिंह की मौत हो गई और दो कैश वैन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एसटीएफ को जांच सौंपी थी।

जांच में पता चला कि इस लूट को आलोक कुमार उर्फ अंबानी गिरोह ने अंजाम दिया है। इस गिरोह के सदस्यों की खोजबीन के दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि इस गिरोह का एक सदस्य राजीव कुमार साहनी अपने गांव में मौजूद है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने गिरोह के अन्य सदस्यों आलोक कुमार, आनंद मोहन, और अमन कुमार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।

घटनाक्रम


लूट की योजना के तहत गिरोह के सदस्य दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मीरजापुर आए और बैंक के बाहर कैश वैन के पहुंचने का इंतजार किया। जैसे ही वैन के गार्ड ने दरवाजा खोला, आलोक और अमन ने गार्ड पर गोली चला दी। इसके बाद आनन्द और राजीव ने कैश बॉक्स लूट लिया। लूट के बाद सभी आरोपी बिहार की सीमा में भाग निकले और अपने हिस्से का पैसा बांट लिया।

मुख्य अपराधी की पृष्ठभूमि
आलोक कुमार उर्फ अंबानी, वैशाली (बिहार) का एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ बिहार के कई थानों में लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं। इस गिरोह के पास से AK-47 और कारबाइन जैसी खतरनाक हथियार भी बरामद हो चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त राजीव कुमार साहनी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Related posts