राजनीति वाराणसी 

बलुआ घाट पर मजदूर की मौत के बाद सपा का धरना प्रदर्शन: 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

संजय कुमार

वाराणसी, रामनगर: बलुआ घाट पर पक्के घाट के घटिया निर्माण के कारण बारादरी का गुंबद गिरने से हुई मजदूर की मौत के बाद शुक्रवार को शास्त्री चौक पर सपा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। सपा नेत्री पूजा यादव ने कहा, ” हर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है।”

अमन यादव ने प्रधानमंत्री के क्षेत्र में हो रहे घटिया निर्माण की ओर इशारा करते हुए चिंता जताई। जितेंद्र मलिक ने भी बड़ा आरोप लगाया।

धरना प्रदर्शन में मृतक मेवालाल के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। अंत में मेवालाल की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया और प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की अपील की गई।

प्रदर्शन का नेतृत्व अमन यादव ने किया। धरने में पूजा यादव, संजय यादव, जितेंद्र मलिक, विवेक कहार, आरती यादव, जय सिंह टाइगर सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related posts