पूर्वांचल वाराणसी स्वास्थ्य 

कायाकल्प अवॉर्ड 2023-24: वाराणसी के 5 CHC ने मारी बाजी, चोलापुर ने रचा इतिहास, हाथी बरनी को CM Yogi का तोहफा

वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू किए गए कायाकल्प अवॉर्ड 2023-24 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार की लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोद लिए गए सीएचसी हाथी बरनी का भी नाम शामिल है। साथ ही शहर के 4 अन्य सीएचसी को भी इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है।

इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि चोलापुर सीएचसी की रही, जिसने लगातार 8वीं बार कायाकल्प अवॉर्ड हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, मिसिरपुर सीएचसी को पहली बार इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हाथी बाजार सीएचसी को लगातार दूसरी बार अवॉर्ड मिला है, जबकि अराजीलाइन और चौका घाट शहरी सीएचसी ने भी लगातार दूसरी बार इस सूची में अपनी जगह बनाई है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए यह गर्व की बात है। चोलापुर सीएचसी ने 90.57% अंक प्राप्त कर अपनी जगह बरकरार रखी, जबकि अराजीलाइन और चौका घाट शहरी सीएचसी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मिसिरपुर सीएचसी ने पहली बार 77.71% अंक हासिल कर कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त किया। वहीं, हाथी बाजार सीएचसी को 73% और चौका घाट शहरी सीएचसी को 73.71% अंक प्राप्त हुए।

टीम वर्क से मिली सफलता

इस सफलता में पांचों सीएचसी के अधीक्षकों की अहम भूमिका रही। चोलापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आरबी यादव, अराजीलाइन के डॉ. नवीन सिंह, चौका घाट की डॉ. फाल्गुनी गुप्ता, हाथी बाजार के डॉ. कारण गौतम, और मिसिरपुर के डॉ. आरबी सिंह की मेहनत को सीएमओ ने सराहा।

इसके साथ ही कायाकल्प कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. वाई.बी पाठक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, क्वालिटी एश्योरेंस के मंडलीय सलाहकार डॉ. तनवीर सिद्दीकी समेत समस्त स्टाफ को भी बधाई दी गई।

क्या है कायाकल्प अवॉर्ड?

कायाकल्प अवॉर्ड स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। इसमें 70% या उससे अधिक अंक पाने वाली सीएचसी को यह अवॉर्ड दिया जाता है। अवॉर्ड के तहत प्रत्येक सीएचसी को एक-एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

Related posts