अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

स्कूटी से आया चोर, घंटे भर में ले गया सामान: BJP नेता के घर लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी कारस्तानी

शिवपुर, वाराणसी: भाजपा राजर्षि मंडल के उपाध्यक्ष दीपक सिंह के घर में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। दीपक सिंह अपने परिवार के साथ भागवत कथा में सम्मिलित होने के लिए रविवार को लोहता स्थित अपने पैतृक निवास गए थे।

मंगलवार सुबह जब वे वापस लौटे, तो घर का मुख्य गेट टूटा हुआ मिला। चोरों ने घर के अंदर घुसकर गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़ा और वहां से एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, कान की बाली, एक जोड़ा पायल, कीमती कपड़े, एटीएम कार्ड और इन्वर्टर बैटरी समेत करीब 2 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चोर स्कूटी से आया था और रात करीब 3 बजे घर में दाखिल हुआ। चोरी की घटना सुबह 4 बजे तक अंजाम दी गई। दीपक सिंह ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

यह पहली बार नहीं है जब शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है। इससे पहले, 17 सितंबर को शिवपुर कस्बे में शुभम गुप्ता की परचून दुकान पर सेंधमारी कर चोरों ने नगद रुपये और सामान चुरा लिया था।

वहीं, जिउतिया पूजा के दौरान गणेश सिंह के घर भी चोरी की घटना हुई थी, जिसमें लाखों रुपये का माल चोरी हो गया था।

शिवपुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है, जबकि पुलिस अब तक चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है।

Related posts