खड़ी ट्रक से टकराई मिनी ट्रक: खलासी की मौत, मेरठ के इस जगह का रहने वाला था मृतक
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: ठठरा गांव (तमाचाबाद) के सामने हाईवे पर एक खड़ी ट्रक से मिनी ट्रक के टकरा जाने से एक खलासी की जान चली गई। घटना शनिवार की सुबह हुई। वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही मिनी ट्रक खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जा भिड़ी। इस टक्कर में मिनी ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कछवांरोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह ने घायल खलासी को मिनी ट्रक के केबिन से बाहर निकलवाया और तुरंत इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान और घटना के बाद की स्थिति
सिपाही रविशंकर भारद्वाज ने बताया कि मरने वाले की पहचान मेरठ जिले के मुल्तान नगर निवासी विनोद कुमार (39 वर्ष), पुत्र ननकू के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वहीं, घटना के बाद खड़ी ट्रक का चालक वाहन समेत प्रयागराज की ओर भाग निकला। मिनी ट्रक का चालक भी दुर्घटना के बाद से फरार है। घटना स्थल पर मौजूद सिपाही रविशंकर भारद्वाज