मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: मंडलायुक्त का निर्देश- अभियान चला कर गाड़ियों से हटवाएं प्रेसर हॉर्न और हूटर
स्कूली वाहनों में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाने पर वाहनों तथा अभिभावकों के खिलाफ बच्चे की जान खतरे में डालने पर नोटिस जारी करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी
अगले एक सप्ताह में सभी दो पहिया वाहनों को चेक करते हुए उनसे प्रेसर हॉर्न हटाते हुए मौके पर ही उन्हें नष्ट किया जाएगा
चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट्स पर अभी तक कार्रवाई नहीं किए जाने पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को स्पष्टीकरण जारी करते हुए अगले तीन दिन में उक्त के निराकरण हेतु कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी
ओवरलोडिंग को रोकने हेतु टोल प्लाजा पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए लगातार अभियान चलाया जाए
वाराणसी नगरीय क्षेत्र (जिसमें चार वर्ष मान्य) को छोड़कर नगर निगम सीमा के बाहर 20 साल तक के वाहनों को परमिट दिया जाएगा
वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंडलायुक्त द्वारा विभिन्न दिशानिर्देशों को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया:
- सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण: वाराणसी मंडल में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आँकड़ों का विश्लेषण किया गया, जिसमें वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 0.35 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 0.43 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 0.28 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
- वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप: मंडलायुक्त ने सभी कमर्शियल वाहनों पर शत-प्रतिशत रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए।
- प्रेसर हॉर्न के खिलाफ अभियान: प्रेसर हॉर्न और हूटर के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, जिसमें सभी दो पहिया वाहनों की जांच कर प्रेसर हॉर्न हटाने और मौके पर ही नष्ट करने के निर्देश शामिल हैं।
- ब्लैक स्पॉट्स का निराकरण: चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट्स पर कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा।
- ओवरलोडिंग रोकने के उपाय: ओवरलोड वाहनों की रोकथाम हेतु टोल प्लाजा पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
- वाहनों के परमिट: वाराणसी नगरीय क्षेत्र को छोड़कर 20 साल तक के वाहनों को परमिट देने की अनुमति दी जाएगी।
बैठक में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, संभागीय परिवहन अधिकारी, मंडल के जिलों के परिवहन विभाग के अधिकारी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण की 113वीं बैठक में वाहन स्वामियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें 20 साल तक के वाहनों के परमिट तथा ट्रैफिक नियमों के प्रशिक्षण के लिए सत्र आयोजित करने की बात शामिल है।