वाराणसी: फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी, मां के घर पहुंचने पर पता चला
पंकज मिश्रा
रोहनिया, वाराणसी: अखरी चौकी अंतर्गत अमरा गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल बिंद ने शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जब उसकी मां भानुमति दोपहर में घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया।
दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि विशाल फांसी के फंदे से लटक रहा था। एक साल पहले उसके पिता का निधन हो चुका है। विशाल चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।