चोरों का कारनामा: सब इंस्पेक्टर का ही घर खंगाल डाला, CCTV का DVR भी गायब
नवीन प्रधान
शिवपुर, वाराणसी: शिवपुर में चोरों के दुस्साहस का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पुलिस विभाग के सबइंस्पेक्टर वरुण शाही के घर का है, जहां से चोर लाखों रुपये के आभूषण और नगद लेकर फरार हो गए।
इतना ही नहीं, चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए, जिससे पुलिस को उनकी पहचान में दिक्कत आ रही है। घटना के बाद से शिवपुर के लोगों में दहशत का माहौल है, और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
बीते शनिवार को शांति विहार कालोनी निवासी वशिष्ट श्रवण सिंह के घर दिनदहाड़े हुई चोरी के बाद अब बाबा नगर कालोनी (बसहीं) में सबइंस्पेक्टर वरुण शाही और उनके किराएदार सूर्यांश मिश्रा के घर में चोरी की घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। चोरों ने दोनों घरों के ताले तोड़कर 70,000 रुपये नगद और लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए।
सबइंस्पेक्टर वरुण शाही, जिनकी वर्तमान में प्रयागराज में पोस्टिंग है, ने बताया कि घटना के समय वे अपने पैतृक निवास मऊ गए थे, जबकि उनके किराएदार सूर्यांश मिश्रा गाजीपुर में थे। जब मिश्रा शनिवार को वापस लौटे, तो उन्होंने घर के ताले टूटे हुए पाए।
चोरों ने वरुण शाही के कमरे से 20,000 रुपये नगद और 80,000 रुपये के आभूषण और किराएदार के कमरे से 40,000 रुपये नगद और 2.5 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। पहचान छिपाने के लिए चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए, जिससे जांच में अड़चनें आ रही हैं।
शिवपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर बढ़ता जा रहा है और वे पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।