योग शिक्षिका से चेन स्नेचिंग: बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने वारदात को अंजाम दिया, पुलिस फुटेज के सहारे
वाराणसी: भेलूपुर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकली योग शिक्षिका अपर्णा जायसवाल के साथ शनिवार की सुबह चेन स्नेचिंग की घटना हुई। सुबह के सन्नाटे में रानीपुर कैलाश आश्रम के पास महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी मां की आखरी निशानी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद महमूरगंज चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
वारदात का तरीका
पीड़िता अपर्णा जायसवाल ने बताया कि जैसे ही वे रानीपुर कैलाश आश्रम के पास से गुजर रहीं थीं, तभी बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आए और बनारस रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछने लगे। सवाल का जवाब देने के लिए जैसे ही अपर्णा ने पीठ घुमाई, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले की चेन पर झपट्टा मारा और दोनों बदमाश चेन लेकर तेज़ी से वहां से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
महिला ने फौरन अपने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। महमूरगंज चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गए हैं। महिला ने बताया कि यह चेन उनकी मां की आखरी निशानी थी, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने अपराधियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।