अपराध वाराणसी 

अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध: तहसील में कार्य बहिष्कार, काम ठप

वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया।

गाजियाबाद में जिला जज और अधिवक्ताओं के बीच नोक-झोंक के बाद, जज के आदेश पर पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया, जिससे कई वकील घायल हो गए।

विरोध सभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायपालिका का उद्देश्य न्याय दिलाना है, लेकिन वर्तमान में अधिवक्ताओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि यह रवैया जारी रहा, तो प्रदेश भर के वकील सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। न्यायिक व्यवस्था की गिरावट की जिम्मेदारी न्यायाधीशों की होगी।

अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज और मुकदमे दर्ज किए जाने की निंदा करते हुए इसे न्यायपालिका की निरंकुशता और कानून के दुरुपयोग का प्रतीक बताया।

इस विरोध सभा में अध्यक्ष उदय नाथ भारती, मंत्री चंद्रभान पटेल, शिवपूजन सिंह, अशोक पांडेय, मनोज शुक्ला, प्रेम सिंह, जटाशंकर मिश्र, प्रितराज माथुर, श्याम सिंह, कृष्णकुमार चौहान, अश्वनी सिंह, जयचंद, हरिचंद्र पटेल, कृपा पटेल, दीपक सैनी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related posts