अपराध उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

खौफनाक कांड Update: तांत्रिक के बहकावे में शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों को मारा, खुद भी संदिग्ध हालात में मिला मृत

वाराणसी: भदैनी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता ने सोमवार की रात कथित तौर पर तांत्रिक के प्रभाव में आकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद राजेंद्र घर से गायब था, बाद में वह 10 किलोमीटर दूर एक खाली मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया।

मंगलवार सुबह राजेंद्र के पड़ोसियों ने घर का दरवाजा बंद देखा। कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने जब घर के भीतर प्रवेश किया तो खून से लथपथ उसकी पत्नी नीतू (45), बेटी गौरांगी (16), बेटा नवनेंद्र (25) और बेटा सुबेंद्र (15) मृत अवस्था में मिले। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

तांत्रिक के चक्कर में आई तबाही

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजेंद्र एक तांत्रिक के संपर्क में था, जिसने उसे यह विश्वास दिलाया था कि उसकी तरक्की में उसकी पत्नी और बच्चे बाधा बन रहे हैं। तांत्रिक के इस प्रभाव के चलते राजेंद्र का अपने परिवार से मनमुटाव बढ़ गया था। वह अपनी पत्नी के साथ लगातार झगड़े करने लगा था।

संदिग्ध हालात में राजेंद्र की भी मौत

इस खौफनाक घटना के बाद राजेंद्र की तलाश जारी थी। कुछ ही घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि 10 किलोमीटर दूर मीरापुर लठिया स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में राजेंद्र की लाश पाई गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस मौत के पीछे की असल वजह की तहकीकात में जुटी है।

तफ्तीश में लगीं टीमें, तांत्रिक की तलाश जारी

वारदात की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। पुलिस राजेंद्र के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, जिसमें उसकी पहली पत्नी के साथ की गई हिंसा और अन्य अपराध शामिल हैं। पुलिस राजेंद्र के जानने वालों और तांत्रिक का पता लगाने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

इस घटना ने भदैनी क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस हर एंगल से केस की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Related posts