वाराणसी: भेलूपुर हत्याकांड के विरोध में सपा का कैंडल मार्च, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वाराणसी, रामनगर: भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई जघन्य हत्या की घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। इसी घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक और बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने रामनगर में कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे साफ है कि अपराधियों के मन से कानून और व्यवस्था का डर खत्म हो चुका है।
सपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इससे प्रदेश की कमजोर कानून व्यवस्था का संकेत मिलता है।
कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस आयोजन में इजमामुल खान, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष विवेक कहार, सूरज सोनकर, मानसिंह चौहान, आनंद चौहान, लवकुश साहनी, विनोद यादव, आयुष सिंह, राजू यादव, नरेश यादव, दिलावर, और अमन यादव शामिल रहे।