वाराणसी में तड़के मुठभेड़: कुख्यात बहादुर पाल पुलिस के हत्थे चढ़ा, गोली लगने से जख्मी
वाराणसी: ठंडी हवाओं के बीच गुरुवार भोर की में चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ का रोमांचक घटनाक्रम सामने आया। इस मुठभेड़ में वाराणसी और गाजीपुर में लूटपाट और चेन स्नेचिंग कर आतंक फैला चुका बहादुर पाल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बहादुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना कैसे हुई?
तड़के चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा अपनी टीम के साथ राजवाड़ी हवाई पट्टी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। गाजीपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने बाइक दौड़ाकर भागने की कोशिश की। तुरंत चौबेपुर और सारनाथ पुलिस ने मिलकर उसे चारों ओर से घेर लिया।
जैसे ही बदमाश ने खुद को घिरा पाया, उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बहादुर पाल के दाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया।
कौन है बहादुर पाल?
गाजीपुर का रहने वाला बहादुर पाल चेन स्नेचिंग और लूटपाट के कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि बहादुर जैसे अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। पूछताछ में उससे और भी कई अन्य अपराधों के खुलासे की उम्मीद की जा रही है।