उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट दिल्ली धर्म-कर्म पूर्वांचल राजनीति वाराणसी सबसे अलग 

नमो घाट पर गूंजा डमरू: उपराष्ट्रपति और CM Yogi ने महादेव को समर्पित किया सांस्कृतिक सम्मान

– देव दीपावली पर काशी के नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी ने बजाया डमरू
– सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच कलाकारों की हौसलाफजाई, शिव के प्रिय वाद्य यंत्र की ध्वनि से गूंजी काशी

वाराणसी: देव दीपावली महोत्सव के दौरान काशी के नव विकसित नमो घाट पर अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डमरू बजाकर उत्सव का शुभारंभ किया। शिवभक्तों के लिए यह क्षण अद्वितीय था, जब देवाधिदेव महादेव के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू की गूंज से पूरा घाट गुंजायमान हो गया।

डमरू दल से मुलाकात और कलाकारों का सम्मान


नमो घाट के उद्घाटन के बाद उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल कलाकारों से मुलाकात की। इस दौरान डमरू दल के युवाओं से मिलकर उनके हुनर और समर्पण की सराहना की। डमरू दल के सदस्यों ने महादेव के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित किया, जिसे देखकर दोनों नेताओं ने उनकी हौसलाफजाई की।

शिव को समर्पित वाद्य यंत्र की अलौकिकता


डमरू, जिसे महादेव का प्रिय वाद्य यंत्र माना जाता है, के माध्यम से देव दीपावली की पवित्रता और उल्लास को बढ़ाया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं डमरू बजाकर इस ऐतिहासिक पर्व को और भी खास बना दिया।

नमो घाट पर सांस्कृतिक संगम


देव दीपावली के इस पावन मौके पर नमो घाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की छटा देखते ही बनी। घाट पर आए हजारों श्रद्धालु और पर्यटक इस अद्भुत क्षण के साक्षी बने, जब भारत के शीर्ष नेतृत्व ने भारतीय परंपरा और संस्कृति को सम्मान देते हुए महादेव के प्रिय वाद्य यंत्र का वादन किया।

यह आयोजन काशी की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक परंपराओं को समर्पित एक ऐसा ऐतिहासिक क्षण बन गया, जिसे श्रद्धालु और दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।

Related posts