गुप्ता फैमिली हत्याकांड: 15 दिन, 5 राज्य, 25 हजार का इनाम और अभी भी विक्की फरार
वाराणसी के भदैनी में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश 15 दिन बाद भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। यूपी, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु तक छापेमारी के बावजूद पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। डीसीपी काशी ने विक्की पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
तीर्थस्थलों से जुड़े सुराग, लेकिन गिरफ्तारी दूर
जांच में सामने आया है कि विशाल गुप्ता हाल ही में केदारनाथ, बद्रीनाथ और जम्मू के तीर्थस्थलों पर दर्शन-पूजन करते हुए वाराणसी लौटा था। दीपावली से पहले घर आने के बाद वह अचानक गायब हो गया। पुलिस को इन स्थानों पर उसकी गतिविधियों के सबूत मिले हैं, लेकिन हत्याकांड के बाद से वह फरार है।
क्या है मामला?
- 4-5 नवंबर की रात भेलूपुर के भदैनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- मृतकों में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, और तीन बच्चे नमनेंद्र, सुबेंद्र और गौरांगी शामिल थे।
- वारदात के बाद से राजेंद्र के छोटे भाई कृष्णा का बेटा विशाल लापता है।
छोटा भाई पुलिस की निगरानी में
विशाल का छोटा भाई जुगनू पुलिस की निगरानी में है। उससे पूछताछ जारी है, लेकिन कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस टीमें सक्रिय
विशाल की तलाश में पुलिस ने मुंबई, अहमदाबाद, बंगलूरू, दिल्ली और तमिलनाडु में छापेमारी की है। बावजूद इसके, वह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल का कहना है कि टीमें लगातार काम कर रही हैं और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा है।
पुलिस पर बढ़ा दबाव, इनाम घोषित
विशाल की गिरफ्तारी में देरी के चलते पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। डीसीपी ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर जनता से सूचना देने की अपील की है।
आगे की रणनीति
पुलिस अब इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों के जरिए आरोपी की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही, अन्य राज्यों की पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है।
भदैनी हत्याकांड ने वाराणसी को झकझोर दिया है। पुलिस के सामने न केवल आरोपी को पकड़ने का दबाव है, बल्कि जनता की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों का जवाब भी देना है।