अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

दिल दहला देने वाला मंजर: एक साथ 10 मजदूरों के शवों का अंतिम संस्कार, घाट पर लगी थी भीड़

अभिषेक त्रिपाठी

मिर्जामुराद, वाराणसी: मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी घाट पर शुक्रवार को दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बीरबलपुर-रामसिंहपुर गांव के दसों मृतक मजदूरों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। ये सभी मजदूर गुरुवार-शुक्रवार की रात ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में मारे गए थे।

भावुक माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

घटना के बाद मृतकों के शव बरैनी घाट लाए गए, जहां एक साथ आग लगाई गई। घाट पर मौजूद लोगों की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया था। घाट पर एमएलसी विनीत सिंह मृतक मजदूरों के परिजनों के साथ मौजूद रहे।

सुरक्षा की दृष्टि से एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजयराज वर्मा, कछवां थाना प्रभारी त्रिवेणी सेन समेत अन्य थानों की पुलिस फोर्स तैनात थी। एक साथ जलते दस शवों को देखकर हर किसी का दिल दहल रहा था।

मृतक परिवारों को मिली आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता दी गई। भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र राय और जिलाध्यक्ष-एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बीरबलपुर-रामसिंहपुर गांव में मृतक मजदूरों के परिजनों को यह सहायता राशि प्रदान की। साथ ही, एमएलसी धर्मेंद्र राय ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री राहत कोष से भी दो-दो लाख रुपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से मृतक परिवारों को दी जाएगी।

इस मौके पर अपना दल (एस) के रोहनिया विधायक सुनील सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख आराजी लाइन प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, मंडल अध्यक्ष राजातालाब सुरेंद्र कुमार बिन्द समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

शोक और सहयोग

घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार पीड़ित परिवारों की मदद में जुटे हुए हैं।

Related posts