अपराध उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

वाराणसी में तांत्रिक के बहकावे में खूनी खेल: पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

वाराणसी: भदैनी इलाके में एक भयावह वारदात सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने कथित तांत्रिक के प्रभाव में आकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस खौफनाक कांड के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात की है। आरोपी राजेंद्र गुप्ता भदैनी में अपनी पत्नी नीतू और तीन बच्चों – बेटी गौरंगी (16), बेटे नवनेंद्र (25), और सुबेंद्र (15) के साथ रहता था, तांत्रिक के बहकावे में आ गया था। तांत्रिक ने उसे विश्वास दिलाया था कि उसकी तरक्की की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक बन रहे हैं।

मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने देखा कि राजेंद्र का दरवाजा नहीं खुला। घर में कोई हलचल नहीं हो रही थी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने घर के अंदर का मंजर देखा तो नीतू और उनके तीनों बच्चों की खून से लथपथ लाशें मिलीं। घटना स्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया।

राजेंद्र और तांत्रिक की तलाश जारी

पुलिस को जानकारी मिली है कि राजेंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है। वह देसी शराब का ठेका भी चलाता था। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस अब राजेंद्र और तांत्रिक को तलाशने में जुटी हुई है। आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है ताकि इस जघन्य अपराध के पीछे की असल वजह पता लगाई जा सके।

20 किराएदारों को नहीं लगी भनक

चौंकाने वाली बात यह है कि राजेंद्र के मकान में करीब 20 किराएदार रहते हैं, लेकिन किसी को भी इस घटना की भनक तक नहीं लगी। देर रात की गई इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश कर रही है।

Related posts