ऑन द स्पॉट वाराणसी 

अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण को CP गंभीर : तीनों जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ थानेदारों की बैठक बुलाई, की बड़ी कार्रवाई

Varanasi : वाराणसी में लूट, हत्या और अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा होने और अपराध पर नियंत्रण न होने के चलते पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को वाराणसी जनपद के तीनों जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ ही थानेदारों की बैठक बुलाई। बैठक में अपराधी घटनाओं पर काबू न पाने के चलते दशाश्वमेध इंस्पेक्टर समेत दो थानेदार और एक चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसके अलावा तेरह थानेदारों को कार्यमुक्त कर दिया गया। पुलिस महकमें में सीपी मोहित अग्रवाल द्वारा दिए गए एक्शन के बाद हड़कंप मच गया।

क्राइम मीटिंग संपन्न होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने दशाश्वमेध थानाध्यक्ष राकेश पाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसके अलावा शिवपुर इलाके में हो रही ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को ध्यान रखते हुए वारदातों को लेकर सक्रियता न बरतने के चलते शिवपुर थानेदार और रवि शंकर त्रिपाठी को भी उन्होंने निलंबित कर दिया।

उन्होंने कैंट क्षेत्र में बढ़ते अपराध के लिए एसपी कैंट विदुष सक्सेना को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने सारनाथ एसएचओ उदय प्रताप सिंह और रोहनिया एसएचओ योगेंद्र प्रसाद को भी कड़ी फटकार लगाई और दोनों थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया।

Related posts