अपराध उत्तर प्रदेश पूर्वांचल वाराणसी 

कुएं में किन्नर की डेड बॉडी मिली, बवाल: इस जगह मिली थी लास्ट लोकेशन, Police ने दो को उठाया

अभिषेक त्रिपाठी

वाराणसी: पिलोरी गांव के एक कुएं में किन्नर चंदन पटेल उर्फ चांदनी (21) का शव बुधवार को मिलने से हड़कंप मच गया। चांदनी आर्केस्ट्रा में नाचने का कार्य करता था। वह पिछले पांच वर्षों से किन्नरों के साथ रह रहा था। किन्नर का गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। लाश मिलने की जानकारी पर साथी किन्नरों ने जमकर बवाल किया।

इन दो लोगों पर आरोप: चंदन 14 सितंबर को घर से लापता हो गया था। उसकी मां चमेली देवी ने मीरजापुर जिले के कछवां थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि शहनाज किन्नर और आटो चालक आशीष मौर्या ने चंदन को डांस के बहाने बुलाकर लापता कर दिया। चंदन का मोबाइल स्विच ऑफ था, उसकी लास्ट लोकेशन कछवां में मिली।

पुलिस की कार्रवाई: मामले की गंभीरता को देखते हुए कछवां पुलिस ने शहनाज किन्नर और आशीष मौर्या को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान पता चला कि चंदन की हत्या कर शव को पिलोरी गांव के कुएं में फेंक दिया गया था। मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा और खजुरी चौकी प्रभारी पवन यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

किन्नरों ने किया प्रदर्शन: शव की बरामदगी की खबर के बाद दर्जनों किन्नर मिर्जामुराद पहुंचे और कस्बे में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। किन्नरों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिससे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी बल की तैनाती करनी पड़ी।

अतिरिक्त फोर्स लगाई गई: मिर्जामुराद पुलिस ने किन्नरों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति और बिगड़ गई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। घटनास्थल पर मिर्जामुराद और जंसा थाने की फोर्स डटी है।

Related posts