जमीन के नाम पर दिव्यांग शिक्षक से ठगी: 15 लाख लेकर भी नहीं दी जमीन, पुलिस आयुक्त से शिकायत
वाराणसी: फूलपुर कस्बा निवासी दिव्यांग शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने जमीन देने के नाम पर 15 लाख रुपये लेने के बाद भी जमीन या पैसे वापस न मिलने पर पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि दो वर्ष पहले प्राइमरी स्कूल फूलपुर के पास स्थित एक शख्स की 5 बिस्वा जमीन के लिए उन्होंने 15 लाख रुपये चेक द्वारा दिए थे।
परंतु अब न तो जमीन दी जा रही है और न ही पैसे वापस किए जा रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि दोनों आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं और पहले उनके मधुर संबंध थे, लेकिन अब दोनों बेईमानी की नीयत से टालमटोल कर रहे हैं।
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके बेटे द्वारा पैसे की मांग करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस पर पुलिस आयुक्त ने फूलपुर पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।