डाला छठ पर्व की तैयारियों का जायजा: जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने दिए आवश्यक निर्देश
घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती, नोडल अधिकारी होंगे तैनात
वाराणसी: डाला छठ पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने सोमवार को अस्सी घाट, गंगा महल घाट, रीवा घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, नमों घाट और ईश्वरगंगी तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।
अस्सी घाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुरोहितों और स्थानीय लोगों से श्रद्धालुओं और व्रतियों की अनुमानित संख्या के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को घाटों पर जमा सिल्ट की सफाई, मिट्टी के समतलीकरण, चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल, बेरिकेडिंग, लाइटिंग, साइनेज और आसपास का मलबा हटाने के निर्देश दिए।
कम मैनपावर की तैनाती पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार और अपर नगर आयुक्त को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने तत्काल मैनपावर बढ़ाकर सफाई कार्य तेज करने को कहा और सभी व्यवस्थाओं के समुचित संचालन हेतु एक नोडल अधिकारी तैनात करने का आदेश दिया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ईश्वरगंगी तालाब का निरीक्षण किया, जहां सफाई कार्य जारी था। जल पुलिस और एनडीआरएफ को भी घाटों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।